इटारसी। ब्रह्म स्वरूप बाबा गेलाराम जी के 93 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में बाबा गोदड़ी वाला धाम इटारसी व सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 1 मार्च 2023, बुधवार को बाबा गोदड़ी वाला धाम गोदड़ीवाला नगर इटारसी में लगेगा।
मरीजों के रजिस्ट्रेशन प्रात: 10 बजे से होंगे और ऑपरेशन योग्य मरीजों को दोपहर 12 बजे विशेष बस से सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ ले जाया जाएगा ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण, आना-जाना, रहना, दवाइयां पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा।
समिति के सचिव सन्मुखदास सनी चेलानी ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान 1 मार्च से 12 मार्च तक प्रात: 6 बजे से 7:30 बजे तक विशेष चिकित्सा योग शिविर योग प्रचारक कैलाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में चलेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक इस अवसर का लाभ उठाएं तथा स्थान एवं समय का ध्यान रखें।