इटारसी। श्री गौड़ ब्राह्मण महासभा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विनय मालवीय का आज जयस्तंभ चौक पर बाल्मीकि समाज के सदस्यों ने अभिनंदन किया। बाल्मीकि समाज रमेश धूरिया ने बताया कि श्री गौड़ ब्राह्मण समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय मालवीय का बाल्मीकि समाज पंचायत के पटेल दिलीप मैना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों ने अभिनंदन किया।
इस दौरान दिलीप मैना पटेल वाल्मिक समाज, बबलू महोरिया, पुनीत गौहर, सतीश डागर, शशांक चुटीले, महेश धूरिया, योगेश भोजने, छोटू बहोतर, मिश्रीलाल कालोशिया, राजू खरे, छत्रपाल पहलवान, मदन बडग़ूजर अन्ना पहलवान, धर्मा हरिया, मिंटा भदरेले, उमाशंकर मालवीय, इंद्रपाल सिंह, प्रदीप तिवारी, आकाश अग्रवाल, रामबाबू अहिरवार, गुड्डू खान, संजीव मेहरा सहित समस्त सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय मालवीय को बधाई दी।