VIDEO : देवीधाम सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग में आग, करीब एक दर्जन दुकानें जलकर खाक

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी/नर्मदापुरम। देवीधाम सलकनपुर में सीढ़ी मार्ग की दुकानों में आग से करीब एक दर्जन दुकानें जलकर राख हो गयी हैं। आग का कारण अज्ञात है। सूचना पर रेहटी थाना पुलिस और सलकनपुर चौकी पुलिस सहित प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम प्रारंभ किया। आसपास के दुकानदारों ने भी अपने-अपने स्तर पर आग बुझाने के भरपूर प्रयास किये, लेकिन आग की चपेट में एकदर्जन दुकानें आकर पूरी तरह से जलकर राख हो गयीं। आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर से दिखाई दे रही थी। आग में दुकान में रखीं लाखों रुपए की पूजन सामग्री जलकर राख हो गई हैं।

बताते हैं कि आग के दौरान एक बार ब्लास्ट भी हुआ था। सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवीधाम की एक दर्जन दुकानों में आग ने जमकर तांडव मचाया। शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे दुकानों में अचानक आग लगी थी। आगजनी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। बाल्टियों और प्लास्टिक के डिब्बों से आग की लपटों पर पानी डाला गया, मगर आग पर काबू पाना मुश्किल रहा। सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। यहां के दुकानदार सुमित सेन ने बताया कि आग एक दुकान से शुरू हुई।

कुछ ही देर में आस-पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सीढ़ी मार्ग से ऊपर जाना नामुमकिन था। ऐसे में फायर ब्रिगेड ने ऊपर से पाइप डालकर पानी फेंका और आग बुझाई। सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार के अनुसार 7-8 दुकानों में आग लगी थी। एक दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की प्राथमिक जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। मंदिर के सीढ़ी मार्ग के दोनों तरफ प्रसाद और श्रृंगार की दुकानों पर प्लास्टिक और तिरपाल की छतें डली हैं। जिससे आग तेजी से फैली। यहां से निकल रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाया। इस वीडियो में ब्लास्ट होता भी दिखाई दिया। हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने ब्लास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!