जहर खाने से उपचार के दौरान ग्रामीण की मौत

Post by: Rohit Nage

Villager dies during treatment after consuming poison

इटारसी। बह्मनगांव निवासी एक ग्रामीण ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे उपचार के लिए दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

समीपस्थ ग्राम बह्मनगांव निवासी 54 वर्षीय रामविलास जोठे ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, घटना के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए दयाल अस्पताल में भर्ती कराया था।

जहर के प्रभाव अधिक होने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसने जहर क्यों खाया इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!