- – नर्मदापुरम के बशारत खान को सर्वश्रेष्ठ शूटर का पुरस्कार
इटारसी। मध्य प्रदेश सिंचाई (Madhya Pradesh Irrigation) जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) की 32 वी अंतरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता शिवपुरी (Shivpuri) में हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान (Basharat Khan), प्रभारी महेंद्र ओगले (Mahendra Ogle), सचिव हेमंत अजनेरिया (Hemant Ajnaria) के नेतृत्व में नर्मदापुरम (Narmadapuram) क्षेत्रीय के सभी खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। वालीवाल में नर्मदापुरम ने भोपाल (Bhopal) को हराकर विजेता का खिताब जीता। सर्वश्रेष्ठ शूटर का पुरस्कार बशारत खान को मैन ऑफ द फाइनल और प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीपक चौरे रहे।
शूटिंग बाल में भी नर्मदापुरम ने भोपाल को हराकर विजेता बने। मैन ऑफ द फाइनल जसवंत मालवीय, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रभुदयाल कुर्मी बने। कैरम एवं शतरंज में नर्मदापुरम ने ग्वालियर को हराकर खिताब अपने नाम किया। उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर बृजेंद्र कुमार पाठक विजेता बने। दूसरी ओर बैडमिंटन में नर्मदापुरम एवं जबलपुर के मध्य खेले गए फाइनल मुकाबले में मेघा बंसल उप विजेता रहीं।
नर्मदापुरम क्षेत्रीय क्लब की उपलब्धि पर पूर्व प्रमुख अभियंता राजीव सुखलिकर एवं शिशिर कुशवाहा प्रमुख अभियंता अधीक्षण यंत्री आरआर मीना, अनिल पीपरे अधीक्षण यंत्री बैतूल, विपिन वामंकर कार्यपालन यंत्री ताम्रकार, कार्यपालन यंत्री व्हीके जैन, राजश्री कटारे शैलेंद्र पिपरे, डीके सिंह, एके जाटव, आईडी कुंबरे, क्षेत्रीय सलाहकार शाहिद हुसैन, समन्वयक विनय पांडे, अनुभिगीय अधिकारी, एसएस रैकवार, एनके सूर्यवंशी, केआर भूमरकर, एमएल सोनिया एवं जाटव ने क्लब के खिलाड़ी, पदाधिकारियों को बधाई दी।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता ऊर्जा , सिंचाई विनोद कुमार देवड़ा, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, अधीक्षण यंत्री अनिल दीक्षित, अध्यक्षता क्लब के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मांडलिक ने की। इस अवसर पर प्रांतीय क्लब के पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं प्रांत के अलग अलग क्षेत्र से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे।