मथेला स्टेशन पर मालगोदाम खुला, माल लदान/उतरान की सुविधा शुरू

इटारसी। मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय के विशेष प्रयासों से खंडवा क्षेत्र में व्यवसायियों को अपने माल के लदान/उतरान की सुविधा के लिए मथेला स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम को माल यातायात के लिए खोल दिया गया है। अब व्यापारी अपने माल का लदान/उतरान मथेला स्टेशन से कर सकते हैं।

ज्ञात हो कि भोपाल मंडल में हरदा से लेकर खंडवा के आउटर तक कोई भी गुड्स शेड नहीं है। तलवडिय़ा और मथेला स्टेशन का विकास नये सीमेंट, कोयला एवं खाद्यान्न यातायात के लिए लगातार हो रहा है। मथेला-निमारखेड़ी लाइन के निर्माण के साथ मथेला स्टेशन एक महत्वपूर्ण जंक्शन के रूप में विकसित हुआ है।

खंडवा स्टेशन पर ट्रेन संचालन का अत्यधिक दबाव होने के कारण यहां पर एक गुड्स शेड का निर्माण किया गया है। अब मथेला स्टेशन पर माल लदान/उतरान की सुविधा उपलब्ध हो गई है और खंडवा क्षेत्र में व्यवसायियों को एक सुविधाजनक माल गोदाम उपलब्ध हो गया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!