Video: National Highway Closed : मूसलाधार बारिश के बाद नदी उफान पर, नेशनल हाईवे बंद

Post by: Rohit Nage

Updated on:

National Highway Closed

इटारसी। National Highway Closed – पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश (Heavy rain) के बाद इटारसी से बैतूल मार्ग (Itarsi to Betul) पर नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। सुखतवा का पुल (Sukhtawa Bridge) गिरने के बाद बने नये पुल पर करीब दो फुट ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे पुलिस (Police) ने नेशनल हाईवे (Traffic stopped on National Highway) पर यातायात रोक दिया है।
नेशनल हाईवे पर यातायात रोक दिये जाने से बड़ी संख्या में वाहन दोनों ओर खड़े हैं।

पुल पर से नदी का तेज बहाव है और बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हुए हैं। सैंकड़ों की संख्या में वाहन पुल के दोनों ओर खड़े और पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। एसडीओपी (SDOP) महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि एहतियात के तौर पर पुल से यातायात रोका गया है, पानी उतरने के बाद ही यातायात चालू किया जा सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!