श्री राम नाम सद्भाव टोपी लगाकर निकाली दादा दरबार धाम भगत सिंह नगर से प्रभात फेरी

Post by: Rohit Nage

Wearing a Sadbhava cap in the name of Shri Ram, morning procession took out from Dada Darbar Dham Bhagat Singh Nagar.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर श्रीराम फेरी मंडल दादा दरबारधाम प्राचीन हनुमान मंदिर भगत सिंह नगर नाला मोहल्ला से आज शनिवार को सुबह 5 बजे प्रभात फेरी प्रारंभ हुई। डीजे, बाजे, ढोल, मंजीरे की धुन पर सैंकड़ों की संख्या में नागरिक श्रीराम नाम की प्रभात फेरी में शामिल हुए।

प्राचीन हनुमान मंदिर नाला मोहल्ला से प्रारंभ हुई यह रैली बजरंगपुरा शंकर मंदिर, राज टॉकीज, पोर्टर खोली मंदिर, रेस्ट हाउस चौराहा, फल बाजार होते हुए श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंची, यहां पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने कीर्तन किए। श्री द्वारिकाधीश मंदिर से जय स्तंभ एवं गुरुद्वारा होते हुए रेलवे स्टेशन के सामने वाले हनुमान मंदिर पर प्रभात फेरी के सदस्यों ने पूजा अर्चना की। रेलवे माल गोदाम एवं रास्ता टॉकीज के रास्ते यह प्रभात फेरी वापस दादा दरबार धाम नाला मोहल्ला पहुंचकर संपन्न हुई। रास्ते में अनेक लोगों ने प्रभात फेरी में चल रही श्रीराम झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं भक्तों का जलपान से स्वागत किया।

समापन पर श्री राम स्तुति, महा आरती एवं हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से किया। श्री प्रभात फेरी के उन सभी वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान किया जो सर्दी, गर्मी बरसात में भी सुबह 5 बजे से इस प्रभात फेरी में शामिल होते हैं। शनिवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त से यह प्रभात फेरी डीजे साउंड की धुन पर निकल रही थी तो पूरा शहर श्रीराम नाम से गुंजायमान हो रहा था। नगर वासियों ने इस प्रभात फेरी की प्रशंसा की इसमें संपूर्ण नाला मोहल्ला के साथ ही अनेक नगर वासी, नगर टोली विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!