– इटारसी के कलाकारों ने भी निभाई है भूमिका
इटारसी। भोपाल गैसकांड (Bhopal Gas Scandal) पर बन रही बेवसीरिज (Bevseries) दिसंबर में रिलीज होगी। 2-3 दिसंबर की मध्य रात्रि भोपाल में हुए बहुचर्चित गैस कांड पर बनी बेवसीरिज द रेलवे मेन (The Railway Men) की शूटिंग (Shooting) इटारसी (Itarsi) के डीजल लोकोशेड (Diesel Locoshed) में हुई है और इसे ख्याति प्राप्त यशराज फिल्म प्रॉडक्शन (Yash Raj Film Production) बना रहे हैं। इसमें इटारसी के कलाकार भी बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम कर रहे हैं।
इटारसी में डीजल लोको शेड फि़ल्म ‘द रेल्वे मेन’ अपकमिंग वेब सीरीज में शहर के मयूर मालवीय और उनके भाई मयंक मालवीय, शैलेष योना भी जूनियर आर्टिस्ट (Junior Artist) के रूप में काम कर रहे हैं। ज्ञात हो कि यह वेब सीरीज रियलिटी बेस्ड है, जो 2-3 दिसंबर की मध्यरात्रि राजधानी भोपाल में घटित बहुचर्चित सबसे बड़ी आपदा/त्रासदी भोपाल गैस कांड पर आधारित है। यह वेव सीरीज फि़ल्म प्रोडक्शन के द्वारा जारी सूचना एवं यूट्यूब पर लॉन्च किए पोस्टर के अनुसार 2 दिसम्बर 2022 भोपाल गैस कांड कि बरसी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होगी।