---Advertisement---
Learn Tally Prime

एलईडी स्क्रीन पर रेल नियमों के प्रति जागरुक करेंगे

By
On:
Follow Us

‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ रैली का शुभारंभ
इटारसी/भोपाल। आजादी के 75 वें वर्ष को देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Amrit Mahotsav of Azadi) के तौर पर मनाया जा रहा है। भोपाल रेल मंडल भी बड़े ही उल्लास के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
इसी के अंतर्गत भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Division) में 23 जुलाई 2022 तक मनाए जा रहे ‘आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन’ (Independence Train and Station) प्रतिष्ठित सप्ताह के दूसरे दिन आज 19 जुलाई को भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर रेल सुरक्षा बल (Rail Protection Force) द्वारा आयोजित देश भक्ति कार्यक्रम एवं एलईडी स्क्रीन माउंटेड ट्रक रैली (LED Screen Mounted Truck Rally) का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बन्दोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रश्मि दिवाकर, सहायक सुरक्षा आयुक्त दिग्विजय सिंह एवं अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी, रेल सुरक्षा बल निरीक्षक, जवान एवं यात्री उपस्थित थे।

Rlw 2

आरपीएफ बैंड (RPF Band) ने देशभक्ति गीत की धुन बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीआरएम (DRM) ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक रैली को आगे की ओर रवाना किया। यह एलईडी स्क्रीन माउंटेड ट्रक रैली मंडल के 25 चिन्हित स्टेशनों में जाएगी। जहां पर एलईडी स्क्रीन पर आरपीएफ के अच्छे कार्यों व उपलब्धियों को दिखाते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत रेलवे के नियमों का पालन करने, रेल लाइन क्रॉस (Rail Line Cross) नहीं करने, बिना उचित कारण के चैन पुलिंग (Chain Pulling) नहीं करने, रेल लाइन के नजदीक पशुओं को नहीं चराने, चलती रेलगाडिय़ों पर पत्थर नहीं मारने, मानव तस्करी, बाल तस्करी आदि के संबंध में समझाइश देते हुए व पंपलेट (pamphlet) बांटते हुए आमजन एवं रेल यात्रियों को जागरूक किया जाएगा, साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों (freedom fighters) के योगदान को लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!