अच्छी बारिश की कामना करके सिंधी समाज ने बांटे मीठे चावल

अच्छी बारिश की कामना करके सिंधी समाज ने बांटे मीठे चावल

भगवान वरुणदेव को लगाया मीठे चावल का भोग
इटारसी।
अच्छी बारिश की कामना को लेकर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान झूलण सेवा समिति द्वारा जवाहर बाजार स्थित भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर के सामने मीठे चावल का प्रसाद वितरण किया गया। इसके पहले भगवान श्रीझूलेलाल को मीठे चावल का भोग लगाया गया। भोग लगते ही भगवान वरूण देव ने प्रसन्न होकर रिमझिम बरसात भी शुरू कर दी, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई।

पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में झूलण सेवा समिति द्वारा मानसून आने के पूर्व वरूण देव के अवतार भगवान श्रीझूलेलाल को मीठे चावल का भोग लगाया जाता है, ताकि अच्छी बारिश हो, इसी मनोकामना को लेकर शुक्रवार को जवाहर बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में मीठे चावल का भोग लगाया गया। इसके बाद मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। झूलण सेवा समिति के संस्थापक सदस्य गोमा खिलवानी द्वारा बताया गया कि अच्छी बारिश की कामना को लेकर मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया।

ऐसी बारिश जिससे फसलें हरी भरी रहे जीव जंतुओं को नुकसान न हो, अतिवृष्टि न हो ताकि जनजीवन खुशहाल रह सके। प्रसाद वितरण के दौरान पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, गोपाल सिद्धवानी, महेश वलेचानी, मनीष बसानी, इंदर शिवदासानी, नंदलाल देवानी, देवानंद लखानी, बाबू बसानी, राज नंदवानी, सुरेन्द्र देवानी, अनिल मिहानी, अर्जुनदास लालवानी, विकास बलेचानी, मप्पन लालवानी सहित अन्य समाजिक बंधु मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: