जैन मुनि निर्माण सागर और सुबीर सागर का नगर आगमन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जैन मुनि श्री 108 निर्माण सागर एवं छुल्लक श्री 105 सुबीर सागर की इटारसी शहर में आत्मीय अगवानी हुई।
प्रात: 7 बजे से ही समाज के महिला, पुरुष, बच्चे एवं शहर के गणमान्य नागरिक हाथों में जैन ध्वज एवं सफेद वस्त्र और महिलाएं केसरिया वस्त्र में मुनि श्री के अगवानी के लिए एकत्र हुए।

बैंड बाजे एवं बैरसिया से आए उद्घोष के साथ जैन धर्म के नारे लगाते हुए प्रथम चरण में मुनि श्री ने तारण तरण चैत्यालय, पहली लाइन इटारसी के दर्शन किए। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन करते हुए श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे, जहां संत निवास में मुनि श्री का चातुर्मास होना निश्चित हुआ है। आज के दिन मुनि का नगर आगमन और आज ही के दिन संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज का दीक्षा दिवस संपूर्ण जैन समाज ने मुनि श्री के सानिध्य में मनाया। मुनि श्री की आहार चर्या का सौभाग्य श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर इटारसी के अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक जैन जैन परिवार को प्राप्त हुआ। छुल्ल्क 105 सुवीर सागर की आहार चर्या कराने का सौभाग्य नरेंद्र कुमार सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ।

मुनि श्री ने अपने प्रवचनों में इटारसी जैन समाज की एकता एवं भव्य अगवानी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। संचालन चातुर्मास सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष जैन ने किया। मुनि श्री के आगमन की शोभायात्रा में जैन समाज के वरिष्ठ ताराचंद जैन, अरविंद कुमार जैन एडवोकेट, मुकेश जैन, किशोर जैन, अनिल जैन जैन महावीर जैन समिति के अध्यक्ष संजय जैन, पंकज जैन, तारण तरण जैन संगठन के अध्यक्ष अतुल जैन, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश शर्मा शहर के गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!