समूह की महिलाओं ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन
इटारसी। केसला के विभिन्न ग्रामों में स्कूल, आंगनवाड़ी, मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईया, भोजन बनाने वाली समूह की महिलाओं ने आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य को ज्ञापन सौंपकर दिसंबर माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या बतायी।
सभी ने बीईओ को कहा है कि दिसंबर महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है जिससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है एवं भोजन सामग्री पैसे भी नहीं मिलने के कारण मध्यान्ह भोजन को कैसे मेंटेन करें समझ नहीं पा रहे हैं। प्रशासन ने महिलाओं का समूह बनाकर मध्याह्न भोजन का काम सौंपा लेकिन विगत 10 वर्षों से 2000 रुपए महीने वेतन दिया जाता है, इसको बढ़ाकर 5000 रुपए दिया जाना चाहिए।
महिला समूहों की सीएम से गुहार
केसला ब्लाक में कार्यरत लक्ष्मी महिला समूह ग्राम सोमूखेड़ा, मुठवा बाबा समूह सीतापुरा, दुर्गा सहायता समूह आबादीपुरा, पूजा स्व सहायता समूह गजनियाबेड़ा कालाआखर की सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि उनकी मांगों पर विचार करें। आदिवासी समिति तिलकसिंदूर के विनोद वारीबा ने भी सीएम से मांग की है कि जल्द से जल्द इन गरीब महिलाओं का भुगतान किया जाना चाहिए एवं 2000 वेतन को बढ़ाकर 5000 कर दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री विकास यात्रा पर लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं, इन गरीब महिलाओं की तरफ एक बार देखना चाहिए। बीईओ को ज्ञापन देने समूहों की विमला, रेखा, मालती, बबली, लीलाबाई, अवंती बाई, श्यामवती, सरोज बाई, कस्तूरी बाई, मीराबाई सहित अन्य महिलाएं पहुंची थीं।