इटारसी। महिला लाफिंग क्लब इटारसी द्वारा सेवा भारती जनजाति छात्रावास की एक बच्ची को गोद लिया।
महिला लाफिंग क्लब की श्रीमती कल्पना शर्मा द्वारा सेवा भारती संस्था के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल(सांवरिया) की माताजी श्रीमती गीता अग्रवाल को 25000 रुपए की राशि नगद भेंट की गई। इस अवसर पर महिला लाफिंग क्लब की समस्त सदस्य उपस्थित थी । सेवा भारती नर्मदा पुरम के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया ने महिला मंडल के इस कदम की बहुत सराहना की एवं आभार प्रकट किया।