इटारसी। शासकीय एमजीएम स्मृति महाविद्यालय (MGM COLLEGE) में गणित विभाग के तत्वावधान में फ्रेक्शनल कैलकुलस एवं कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस (Fractional Calculus and Computational Intelligence) विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला (Workshop) का आयोजन 6 एवं 7 जनवरी 2022 को किया गया।
प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में तुर्की के प्रो.अली अकबुल द्वारा फ्रेक्शनल एनालिसिस, फ्रेक्शनल डेरिवेटिव, रीमान लिब्लू, न्यू टाइप ऑफ फ्रेक्शनल डेरिवेटिव विषय पर अपना उद्बोधन दिया गया । उन्होंने अपने व्याख्यान में फ्रेक्शनल डेरिवेटिव लाप्लास ट्रांसफार्म की मदद से अवकल समीकरण को हल करने का की तकनीक बताई। इटली के प्रोफेसर जैनरों जिन्नारों इनफार्टी द्वारा बाउंड्री वैल्यू प्रॉब्लम पर व्याख्यान दिया गया उन्होंने अपने व्याख्यान में विभिन्न फेक्शनल अवकल समीकरण को बाउंड्री वैल्यू मेथड द्वारा हल करने का तरीका विस्तार से समझाया। रोमानिया की प्रोफेसर वेलेंटीना इमलिया बलास द्वारा कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस ई मेट्रोलॉजी एन एप्लीकेशन फजी सेट, एप्लीकेशन को रोड सिस्टम एनालिसिस में उपयोग करने का तरीका बताया।
कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर रामविलास पचौरी द्वारा विजुअल स्कैनिंग ऑफ ईजी सिग्नल रिकॉर्डिंग प्रोसीजर स्मार्ट हेल्थ केयर मॉनिटरिंग सिस्टम मशीन लर्निंग उसके टाइप्स ईजी डाटा सेट सेट एनएफ एनएस सिगनल्स फ्लो चार्ट ऑफ़ एल पी एम ए ए आर ए आर एम ए मॉडल विषय पर बहुत ही सारगर्भित एवं ज्ञानवर्धक उद्बोधन दिया गया। डॉ अमित प्रकाश एनआईटी कुरुक्षेत्र द्वारा फ्रेक्शनल कैलकुलस फ्रेक्शनल डिफरेंशियल इक्वेशन fractional-order कैनन मॉडल एंड इट्स एक्जिस्टेंस एंड यूनिक यूनिक एचपीटी एप्लीकेशन ऑफ डब्ल्यूबीके मॉडल एवं एडीएम एच एच एच पी एम एचपीटीटी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
डॉ सुनील कुमार एनआईटी जमशेदपुर द्वारा फ्रेक्शनल कैलकुलस एंड इट्स एप्लीकेशन मैथमेटिकल मॉडलिंग अजी अजी मॉडलिंग मैथमेटिकल फिजिक्स न्यूमेरिकल एनालिसिस बेब्लेड डायनॉमिक्स एनालिटिकल एंड सलूशन ऑफ नॉन लीनियर प्रॉब्लम राइजिंग इन अप्लाइड साइंस एंड इंजीनियरिंग अपने विचार बहुत ही सुंदर एवं सारगर्भित शब्दों में प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत पांडे द्वारा कार्यशाला का सफलतापूर्वक संयोजन किया गया। डॉक्टर संतोष अहिरवार द्वारा कार्यशाला के दोनों दिवस पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सपना चंदेल द्वारा किया गया। भोजराज बनकर द्वारा तकनीकी रूप से सहायता दी गई।
प्राचार्य द्वारा कार्यशाला के सफल होने पर सभी को बधाई प्रेषित की गई। इस कार्यशाला में देश-विदेश से लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।