इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में बारिश ने दस्तक दे दी है। पिछले चौबीस घंटे में संभाग के बैतूल जिले (Betul District) के घोड़ाडोंगरी (Ghoradongri), केसला (Kesla) के आसपास बारिश हुई है। संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम हो गया है। आगामी चौबीस घंटे में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम केन्द्र भोपाल (Meteorological Center Bhopal) के दोपहर बुलेटिन (Bulletin) के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अगले चौबीस घंटों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा संभाग के जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने, कहीं-कहीं बिजली गिरने तथा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 28 एवं 29 मई को भी मौसम में इसी तरह का मौसम रह सकता है।