इटारसी। नर्मदापुरम में एसपीएम में आयोजित मां नर्मदा कप फुटबाल टूर्नामेंट में यंग वॉइस फुटबाल क्लब नयायार्ड ने एसपीएम फुटबाल क्लब को 2-0 से कराकर फाइनल मुकाबला जीता है।
क्लब के कप्तान रौनक राजपूत ने बताया कि गोल्डन बूट का पुरस्कार वायव्हीएफसी के कनिष्क परमार ने जीता। टीम ने एकजुट होकर खेल खेला। फाइनल मैच में स्ट्राइकर अनुभव कांति के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत मिली है।
क्लब के शानदार प्रदर्शन पर सचिव आशीष डेविड, मैनेजर उद्भव राजपूत, कोषाध्यक्ष महेश राजपूत, अनुराग सोनी, आदर्श, अंकुश, हिमांशु, हरिओम, मोहित, राजवीर, अनुज, निखिल, सामर्थ नाटेकर आदि खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।