राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। युवा कांग्रेस (Youth Congress) नेताओं ने सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) के जन्मदिन पर रक्तदान किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी (Gufran Ansari) ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान में भाग लेकर स्वयं भी रक्तदान किया।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव सागर सेन (Sagar Sen), युवा कांग्रेस जिला सचिव नईम परवेज (Naeem Parvez), निहाल अहिरवार (Nihal Ahirwar), जिला महासचिव विजय सजवानी (Vijay Sajwani), गौतम अहिरवार (Gautam Ahirwar), मोहम्मद कादिर (Mohammad Qadir), शेख असलम (Sheikh Aslam), युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव दिव्यजोत सिंह (Divyajot Singh) आदि ने रक्तदान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!