इटारसी। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, हादसा केसला के पास का बताया जा रहा है। घटना के बाद उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
केसला के नदीपुरा ग्राम निवासी 40 वर्षीय आकश संागले सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सुखतवा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। केसला पुलिस ने इस मामले में म्रतक के शव का पोस्टमार्टम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।