इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत आज बुधवार को सुबह 11:45 बजे कीरतपुर और जुझारपुर रेलवे ट्रेक के मध्य एक अज्ञात युवक की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गयी। सूचना पर पथरोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह किलोमीटर नंबर 751/2931 उपखंड कीरतपुर ट्रेक एवं जुझारपुर रेलवे ट्रेक पर अज्ञात पुरुष करीब 26 वर्ष की ट्रेन एक्सीडेंट से आयी चोटों के कारण मौत हो गयी।