होशंगाबाद। जिले में आज बुधवार को 205 नये मरीज मिले हैं जबकि स्वस्थ होने वाली की संख्या लगभग आधी 121 ही है। पिछले दो दिनों से ठीक होने वाली की संख्या ज्यादा रही है। आज बुधवार को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर आज 121 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करान हर स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। दवाइयां, बेड्स ऑक्सीजन आदि आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति एवं उपलब्धता की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। 28 अप्रैल 2021 को कोरोना से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए 121 मरीजों की जानकारी के अनुसार डीसीएचसी होशंगाबाद से 8, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी से 1, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 3, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई से 2, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 3, शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 4, ज्ञानोदय बीटीआई होशंगाबाद से 2, मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 97 मरीजों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया। डिस्चार्ज व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई। इसी तरह से आज कोरोना पॉजिटिव 205 केस हैं जिनमें होशंगाबाद में 52, इटारसी में 43, सिवनीमालवा में 24, सोहागपुर में 20, पिपरिया में 07, बनखेड़ी में 02, केसला में 31, डोलरिया में 18 और बाबई में 08 हैं।
एक लाख के करीब पहुंची जांच
जिले में एकत्र किये सेंपल्स की संख्या एक लाख के करीब पहुंच रही है। आज 794 सेंपल एकत्र किये और अब तक 99936 सेंपल लिये जा चुके हैं जिनमें से 96023 की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 87,349 नेगेटिव और 7105 पॉजिटिव केस जिले में मिल चुके हैं, जिनमें से 5852 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान में जिले में 1442 केस एक्टिव हैं जिनमें से 507 का उपचार जिले के विभिन्न कोविड देखभाल केन्द्रों पर चल रहा है जबकि 61 लोग जिले से बाहर उपचार करा रहे हैं।