श्रीधाम एक्सप्रेस में जख्मी मिला युवक, गले से बह रहा था खून

Post by: Rohit Nage

Illegal food items were being sold at the railway junction

इटारसी। बीती रात जबलपुर (Jabalpur) से इटारसी (Itarsi) पहुंची श्रीधाम एक्सप्रेस (Shridham Express) के एसी कोच (AC Coach) में एक युवक खून से लथपथ मिला है। यह टॉयलेट (Toilet) के भीतर था। ट्रेन (Train) आने पर यात्रियों ने इसकी जानकारी दी तो आरपीएफ स्टाफ (RPF Staff) ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला। उस वक्त उसके गले से खून तेजी से निकल रहा था। वह मानसिक विक्षिप्त सा दिख रहा था।
आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ (GRP Staff) ने सफाईकर्मियों की मदद से उसे एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी कवायद के कारण ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 से देरी से भोपाल के लिए रवाना हुई। युवक की यह हालत कैसे हुई, उसे मारा है या उसने स्वयं को घायल किया है, यह अभी पता नहीं चल सका है, फिलहाल उसका उपचार चल रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!