होशंगाबाद। रविवार को कमिश्नर कार्यालय के पास मिली लाश के बाद आज यानि सोमवार को फिर एक युवक की लाश (Young man’s corpse) मिली है। जानकारी के अनुसार यह लाश होशंगाबाद के पास निमसाड़िया गांव में मिली। बताया जा रहा है कि विगत 3 दिनों से युवक लापता था। यह लापता युवक निमसाड़ियां का रहने वाला है युवक का नाम योगेश पिता माखनलाल मलैया उम्र 32 वर्ष का निवासी है। ग्रामीणों के अनुसार युवक सीधा साधा था जो नशे की लत से दूर रहता था। मृतक योगेश का शव कीर मोहल्ला माता मंदिर के पास नाले में मिला। जिसकी सूचना पर मौके पर होशंगाबाद देहात पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। युवक के दो भाई हैं जिसमें योगेश बड़ा भाई था। जो मवेशी चराने का काम करता था। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि उसको तैरना नहीं आता था जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा।