इटारसी। कोरोना की पुन: दस्तक के बाद प्रशासन भी पुन: बाजार में आ गया है और बिना मास्क लगाये लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी है। आज तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने बाजार क्षेत्र में कार्रवाई की। बाजार में कई युवा बिना मास्क लगाए मिले। उनके पास जुर्माना भरने के भी पैसे नहीं थे उनको सबक सिखाने बाजार में सबके सामने उठक-बैठक लगायी।
तहसीलदार पूनम साहू ने बताया कि आज बाजार आये तो देखा कि मास्क लगाने से लोग परहेज करने लगे हैं। दुकानदार, उनके कर्मचारी, ग्राहकों में ज्यादातर बिना मास्क के ही मिले। कुछ लोगों ने प्रशासन के अमले को देख मास्क लगा लिए। कुछ युवा बिना मास्क के बेफिक्र घूमते दिखे तो उन पर चालानी कार्रवाई की प्रक्रिया की। लेकिन, कई लोगों के पास पैसे नहीं थे तो उनको दूसरे प्रकार के दंड दिया और हिदायत देकर छोड़ा है।
उल्लेखनीय है कि शहर में चार कोरोना पीडि़त मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है और तीसरी लहर से बचने के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने एक दिन पूर्व ही बैठक लेकर अधिकारियों से पुन: बिना मास्क लगाये लोगों के खिलाफ रोको-टोको अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। आज की कार्रवाई उसी निर्देश के बाद प्रारंभ की गई है। यह कार्रवाई लगातार चलेगी।