होशंगाबाद। मूंग खरीदी में आ रही समस्या को हल कराने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) से किसानों ने मुलाकात करके समस्या हल कराने की मांग की।
ग्राम पर्रादेह के सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, नरेंद्र पटेल, विजयराम मीना, शिब्बू यादव, श्याम सुन्दर गौर, विनोद वर्मा आदि किसानों ने मूंग खरीदी में आ रही समस्या बताई। किसानों ने बताया कि सभी छोटे बड़े किसानों को एसएमएस भेजे जाए, किसानों के साथ सामंजस्य बनाकर खरीदी की जाए, मूंग खरीदी में एफएक्यू में माल केंसिल नहीं किया जाए, सख्ती नहीं बरती जाए। विधायक डॉ. शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर जल्द मूंग खरीदी समस्या हल कराने का आश्वासन दिया।