इटारसी। फल बाजार में शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में वरुण देवता भगवान झूलेलालजी को प्रसन्न करने एवं देश में अच्छी बरसात, सुख, समृद्धि की कामना को लेकर मीठे चावल (सेसा) प्रसादी के साथ ही शरबत एवं चने का वितरण किया गया। इस अवसर पर लगभग दो सैकड़ा श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन मोरवानी एवं झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मेघानी, संरक्षक गोविंदराम गोमा खिलवानी ने बताया कि वरुण देवता भगवान श्रीझूलेलाल को सुख, समृद्धि की कामना के साथ ही अच्छी बारिश की कामना को लेकर पिछले 22 वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे हैं। इस अवसर पर अशोक लालवानी, राजू वलेचानी, जय चेलानी, आसुदाराम, महेश वलेचानी, प्रकाश मोटवानी, महेश देवानी, राजकुमार उपाध्याय, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, सन्नी छाबड़ा, सन्नी चेलानी, अनिल मिहानी, सुरेंद्र देवानी, तरुण मेघराजानी, इंदर शिवदासानी, महेश चेलानी, जाड़ामल रामरख्यानी, अर्जुनदास लालवानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।