इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर से अनाज की चोरी करते पकड़े दोनों भाईयों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस को मंडी के सुरक्षा गाड्र्स ने नरेश यादव को पकड़कर सौंपा था और महेश वहां से फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने महेश को भी गिरफ्तार कर लिया था।
उल्लेखनीय है कि 25-26 फरवरी की रात करीब 2 बजे मंडी के सुरक्षा कर्मियों ने लगातार हो रही चोरी के बाद एक चोर नरेश यादव को योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा था। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया था। दोनों चोर आपस में सगे भाई है। पिछले कुछ माह से हो रही लगातार चोरियों से परेशान गाड्र्स ने योजना बनाकर यह कार्य किया और रात को दो बजे एक को धर दबोचा। दोनों भाई पूर्व में मंडी में ही हम्माली करते थे।