इटारसी। नगर पालिका ने एमजीएम कालेज के वाणिज्य संकाय के पास बनाए गये कक्ष को आज हटा दिया। नपा ने इसे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए रिक्त की जा रही भूमि से हटाए लोगों को रहने के लिए बनाया था।
कांग्रेस नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए अतिक्रमण की आशंका जतायी थी। लेकिन, यह निर्माण महीनों से ऐसा ही था, जिस पर शनिवार को नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जतायी थी। इसके बाद आनन फानन में जेसीबी से नगर पालिका ने यह निर्माण तोड़ दिये।