इटारसी। चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन दहाड़े अपनी हरकतों पर उतारू हो गये हैं। ऐसा ही वाकया बुधवार को सुबह शहर की रॉयल एस्टेट कालोनी में हुआ। लेकिन, मोहल्ले वालों की सतर्कता से चोर न सिर्फ अपने मकसद में असफल हो गये बल्कि पुलिस के हत्थे भी चढ़ गये। दरअसल मोहल्ले के लोगों ने एक घर में घुसे दो चोरों को घर के भीतर ही कैद करके पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलने के दस मिनट के भीतर ही पुलिस ने जाकर चोरों को पकड़ लिया है।
टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्माणाधीन खाली मकान था जिसमें कुछ घरेलू सामान नहीं था। मकान मालिक ने भी अभी कुछ चोरी नहीं होने की सूचना दी है, अलबत्ता कुछ दिन पूर्व चोरी गये सामान की सूची दी है। इसी के आधार पर पकड़े गये दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। दरअसल, कुछ दिन पूर्व इस मकान से चोर बिजली फिटिंग का सामान और कुछ अन्य चीजें चुरा ले गये थे। ये वही हैं या और कोई ओर इसकी जांच की जा रही है। टीआई के अनुसार ये कबाड़ बीनने वाले लग रहे हैं, यह भी जांच चल रही है कि इनका अन्य ऐसे अपराधों में भी हाथ है या नहीं।
बाहर निकले तो होगी पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार सुबह यहां रहने वाले दीपक अठौत्रा के पास उनके ही सामने रहने वाले राजीव चौकसे का कॉल आया कि श्री अठौत्रा के घर के पास ही ज्ञानी अग्रवाल के नवनिर्मित आवास में चोर घुसे हैं। श्री अठौत्रा ने अपने मित्र राजीव चौकसे, श्री प्रजापति, ओम नायक और अन्य के साथ लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे तो एक चोर जो बाहर खड़े होकर सामान ले रहा था, भाग निकला। दो चोरी बाउंड्री के भीतर से सामान बाहर वाले को दे रहे थे, भागने का प्रयास करने लगे तो मोहल्ले वालों ने लाठियां दिखाकर घर के भीतर ही रहने को मजबूर कर दिया। चोरों को इन लोगों ने कहा कि यदि वे बाहर निकले तो लाठियों से पिटाई की जाएगी। डर के मारे ये बाउंड्रीवाल के भीतर ही रहे और पुलिस ने आकर इनको पकड़ लिया।
बारिश का उठा रहे थे फायदा
मामला सुबह करीब 7 बजे का है और इस दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान मोहल्ला सुनसान था और सुबह का वक्त होने से भी ज्यादातर लोग घरों के भीतर होते हैं। इसी का फायदा ये चोर उठाने वाले थे। लेकिन, फिर भी पकड़े गये। मोहल्ले वालों ने डॉयल 100 को सूचना कर दी और आरक्षक हेमंत तिवारी व अन्य ने जाकर चोरों को पकड़ा और थाने ले गये। चोर काफी समय से घर में थे और पता चला है कि वे यहां से गैस सिलेंडर और बिजली फिटिंग का महंगा सामान चुराकर ले जा चुके थे। कुछ और सामान चोरी कर ले जाने की फिराक में थे कि पकड़ लिये गये। फिलहाल चोर थाने में है और अभी उनका नाम आदि का खुलासा नहीं हुआ है।
यहां घूमते हैं संदिग्ध
पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष और कालोनी के निवासी दीपक अठौत्रा ने बताया कि कालोनी में बड़ी संख्या में संदिग्ध युवक-युवतियां बाइक से घूमते रहते हैं। जो अश्लील हरकत करते हैं। इनको मना करने पर ये झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। कई बाइकर्स तो यहां रोडों पर रात के वक्त बाइक खड़ी करके शराब आदि पीते हैं, इनके साथ लड़कियां भी होती हैं। यही लोग बाद में अपराध भी करते हैं। पुलिस को इन पर रोक लगाने के लिए यहां गश्त बढ़ाना चाहिए। बता दें कि इस कालोनी में इससे पूर्व भी चोरी की बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन, पुलिस गश्त नहीं बढ़ाई गई।
इनका कहना है…
सुबह सूचना पर दो लड़कों को लेकर आए हैं। मामले की शिकायत पर जांच की जा रही है। फिलहाल देखने पर ये लड़के कबाड़ का सामान बीनने वाले लग रहे हैं। फिर भी जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
आरएस चौहान, टीआई