अभिजीत को हराकर राजेश बने विजेता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। विद्युत लोको शेड में चल रही प्रतियोगिताओं में आज शतरंज मैच का फाइनल खेला गया जिसमें राजेश पाटिल विजेता एवं अभिजीत उपविजेता बने।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता बीटीसी में हुई जिसमें मुख्य रूप से मंडल विद्युत इंजीनियर अक्षय कुमरावत एवं केके खरे, गोविंद तिवारी उपस्थित रहे। शेड में कार्यरत लगभग 70 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लोको से संबंधित एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर बताने पर 20 रुपए की राशि से सम्मानित किया जाता है। इस प्रकार 1000 रुपए की नगद राशि बांटकर सभी को सम्मानित किया।
अंतर विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में शेड की चार टीमों ने भाग लिया जिसमें ए टीम और सी टीम के बीच मुकाबला खेला गया। ए टीम ने लगातार दोनों सेटों में जीत दर्ज की। मैच अंपायर की भूमिका में उमेश भैरवा आरके राजोरिया रहे। कल महिला रेल कर्मचारी एवं रेल परिवार की महिलाओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन विद्युत लोको शेड के मुख्य द्वार पर दोपहर 12 बजे से कराया जाएगा। प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागी को 26 जनवरी पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!