अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के केंद्रीय सदस्य खान का स्वागत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भाजपा अल्पसंख्यक वर्ग के वरिष्ठ नेता एड्वोकेट मुस्तफा खान का यहां रेस्ट हाउस में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज जैन, जिला उपाध्यक्ष संदेश पुरोहित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, राजा तिवारी, केपी मेहरा, गोलू मालवीय, सांसद प्रतिनिधि मनोज मालवीय, अल्पसंख्यक नेता जहीर अली, मुर्तुजा खान, पूर्व पार्षद शंकरलाल यादव, प्रदीप रैकवार, हरीश यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
श्री खान को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की उच्च शिक्षा विभाग अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का केंद्रीय सदस्य बनाया गया है। श्री खान ने यहां विश्राम गृह में प्रेस को बताया कि यह समिति मदरसों और उर्दू शिक्षण संस्थानों में बच्चों को मिल रही सुविधाओं पर काम करती है। उनकी परेशानी व शासकीय योजनाओं के लाभ नहीं मिलने पर सरकार को इससे अवगत कराती है। किसी बच्चे को यदि सुविधा का लाभ नहीं मिले तो सरकार से लाभ दिलाने में मदद करती है। प्रदेश से उनके अलावा दो अन्य सदस्य इसमें शामिल किए हैं।

error: Content is protected !!