अवैध कच्ची शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पुलिस ने आज गुरुवार को दोपहर रैदास नगर नई गरीबी लाइन में पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई करके अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब तीन हजार रुपए कीमत की पंद्रह लीटर शराब जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में आशिफ पिता अशोक कुचबंदिया 18 वर्ष से 3 लीटर, हिरियाबाई पति छोटेलाल कुचबंदिया 55 साल से तीन लीटर, कल्लीबाई पति नसोहलाल कुचबंदिया से तीन लीटर, सपना पति संतोष कुचबंदिया से तीन लीटर, हीराबाई पति राजेन्द्र कुचबंदिया से तीन लीटर कच्ची शराब जब्त कर सभी की गिरफ्तारी की है।

चाकू लेकर घूमते पकड़ा
पुलिस ने पीपल मोहल्ला स्थित गोलनदास की चाल के पास एक बदमाश को चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक खटकेदार चाकू जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिलने पर गोलनदास की चाल के पास से शेख जफर पिता शेख जफ्फार 29 वर्ष, निवासी गोलनदास की चाल, पीपल मोहल्ला को गिरफ्तार किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!