इटारसी। इन दिनों चल रहे आईपीएल मैच के सट्टे पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस ने पिछले दिनों 4 सटोरिये को गिरफ्तार किया। वहीँ बीती रात 10 बजे आरोपी नसीम उर्फ़ नज्जु पिता राइत हुसेन उम्र 34 वर्ष, निवासी ईरानी डेरा पत्ती बाज़ार को, पत्ती बाज़ार में आईपीएल टीम हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। आरोपी से 2 मोबाइल फ़ोन, नगदी 18000/रु डायरी जब्त कर आरोपी को गिरफ़्तार किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 332/18 धारा 4 क सार्वजनिक द्यूत अधिनियम पंजीबद्ध किया है।