इटारसी। आम रास्ता बंद करने के बाद जमीन मालिक के खिलाफ लामबंद हुए ग्राम झिरमऊ के ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह पथरोटा थाना पहुंचकर शिकायत आवेदन दिया है। चूंकि मामला पूर्व से ही एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए पुलिस ने आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत करने को कहा है।
पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम झिरमऊ में सोमवार को एक परिवार में एक शख्स की मृत्यु हो जाने के बाद उसके शव को ले जा रहे ग्रामीणों को नहीं निकलने दिया। दरअसल, आम रास्ता के लिए जमीन मालिक ने ही अपनी भूमि से दिया था, लेकिन ग्रामीणों की मांग थी कि इससे अधिक जगह दी जाए तो जमीन मालिक ने पूर्व से दी भूमि का रास्ता भी बंद कर दिया। जब गांव में एक मृत्यु हो गयी तो रास्ता बंद होने से आगे नहीं बढ़ सके। इसके बाद नाराज होकर ग्रामीण मंगलवार को पथरोटा थाना पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने जमीन मालिक के छोटे भाई से पूछकर बंद रास्ता को खोला था। इसी को लेकर वहां विवाद हुआ जिसे मौके पर पहुंची पथरोटा पुलिस ने जैसे-तैसे समझाइश देकर शांत कराया। अगले दिन सुबह झिरमऊ ग्राम के आधा सैंकड़ा ग्रामीण पथरोटा थाना पहुंचे और मामले में जमीन मालिक मालवीय के विरुद्ध शिकायती आवेदन दिया है। पथरोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर में भी यही विवाद था जब मामला आईपीसी की धारा 145 के तहत एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया था, जो अब भी विचाराधीन है। मंगलवार को प्राप्त आवेदन भी न्यायालय में भेजा जा रहा है।