आरक्षक ने दिखाई ईमानदारी, 3.40 लाख रुपए सौपे

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आरपीएफ के एक आरक्षक ने ईमानदारी दिखाते हुए ट्रेन के शौचालय में मिले 3 लाख 40 हजार रुपए अपने विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में उसके मालिक को लौटा दिये।
दरअसल, इटारसी स्टेशन पर ट्रेन 12589 के आगमन पर प्लेटफार्म 3 पर एक यात्री हड़बड़ता आया और उसने अपना नाम मुहम्मद शमीम पुत्र इब्राहिम, निवासी महेन्द्र वार्ड, करेली जिला नरसिंहपुर मप्र बताया। उसका कहना था कि वह उरई से इटारसी तक यात्रा कर रहा था। इस दौरान उसे नींद लग गयी। नींद खुलने पर उसने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे 3 लाख 40 हजार रुपए गायब थे।
प्लेटफार्म पर तैनात आरक्षक विनय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को अपने साथ लेकर कोच को चेक किया और यात्रियों से पूछा तो सभी ने रुपयों से अनभिज्ञता जतायी। इस दौरान आरक्षक ने कोच के शौचालय में जाकर देखा तो वहां एक पॉलिथिन में रुपए पड़े मिले। आरपीएफ जवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए उस व्यक्ति को थाने लाया और रुपए गिनवाये तथा यात्री ने रुपए संबंधी दस्तावेज पेश किया और सभी आवश्यक कार्यवाही करके उसे रुपए सौंपे गये। उक्त व्यक्ति ने आरपीएफ की ईमानदारी पर आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!