आरपीएफ और डीजल शेड सेमीफाइनल में

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेल संस्थान मैदान बारह बंगला में चल रही रेलवे की अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच डीजल शेड और इंजीनियरिंग के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजल शेड ने निर्धारित 16 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये। विनय विश्वकर्मा ने 57, प्रवीण ने 21 और विपिन सिक्का ने 19 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंजीनियरिंग की टीम 103 रन पर आल आउट हो गई। मनीष पाल ने 42 व विशाल ने 31 रन बनाए। डीजल शेड ने 26 रन से मैच जीत लिया। डीजल शेड के विनय विश्वकर्मा मैन आफ द मैच रहे।
दूसरे क्वा.फाइनल में आरपीएफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 114 रन बनाए। योगेश जाट व प्रवेश ने 17-17 रन व अजय सिंह ने 16 रन का योगदान दिया। टीआरओ की तरफ़ से संजय कुमार 3 व जावेद हसन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीआरओ टीम का कोई भी खिलाड़ी विकेट पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 75 रन पर आल आउट हो गई। संजय कुमार ने 23 व महेन्द्र कुशवाहा ने 10 रन बनाए। विजयी टीम की तरफ से 5 विकेट लेने वाले आलराउंडर प्रवेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। डीजल शेड और आरपीएफ की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं।
मैच के एम्पायर सुनील औरंगाबादर, जीतू केवट, घनश्याम दुगाया व देवेन्द्र पटैल व स्कोरर धर्मेद्र जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि के रूप में भुवनेश्वर त्रिपाठी एडीईएन, राजीव चौहान स्टेशन अधीक्षक, आरके यादव, भगवती वर्मा, डीएस चौहान चीफ यार्ड मास्टर, विनोद कुशवाहा व हसन नजमी मौजूद रहे। पूरे मैच के दौरान सचिव अशोक दुबे, आरके श्रीवास्तव, सुनील कुमार व जगदीश चारवे मौजूद रहे। आज मैदान में दोनों टीम के खिलाडिय़ों की उपस्थिति में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

it40220 7खिलाडिय़ों को बैट प्रदान किये
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन युवा शाखा ने 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड पर चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में प्रवेश करने के पश्चात यूथ विंग भोपाल मंडल की ओर से टीम के सभी सदस्यों को एक बेट प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार वितरण में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि किशोर जायसवाल, सहायक कमांडेंट श्रीकुमार कुरूप, संस्थान के सचिव अशोक दुबे, आरके श्रीवास्तव, महामंत्री प्रीतम तिवारी, डीजल शेड टीम के कैप्टन उमेश निकम, नरेश पाठक, मनोज रैकवार के साथ खिलाड़ी भूषण कनोजिया उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!