इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री के आवासीय परिसर में रीछ की चहलकदमी से यहां के निवासियों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला रीछ के मूवमेंट पर नज़र रखने के लिए तैनात किया गया है। पिछले करीब दस दिन से रीछ दिखाई देने से यहां दहशत का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि रीछ पहले स्कूल परिसर में भी दिखाई दिया था। उस वक्त वन विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लगातार रीछ दिखने की सूचना पर अब वन विभाग ने अपने अमले को लगाया है। बता दें कि कुछ लोगों ने सड़क किनारे रीछ के घूमने का वीडियो बनाकर इसे वायरल किया इसके बाद ही वन विभाग के अधिकारी चेते और उन्होंने अपने अमले को भेजा है।
रीछ के मूवमेंट पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जंगल से सटा एरिया होने के कारण यहां जंगली जानवरों का दिखना कोई नई बात नहीं है। वन विभाग की एक टीम आर्डनेंस फैक्ट्री आवासीय क्षेत्र में रीछ के मूवमेंट पर नजर रखे हुए है।