आवारा कुत्तों ने किया चीतल पर हमला

इटारसी। तिलक सिंदूर के जंगल में कुत्तों ने चीतल पर हमला करके मार डाला। वन विभाग की टीम ने मौके से चीतल के शव को बरामद करके उसका अंतिम संस्कार कराया। चीतल की उम्र 4 से 5 वर्ष बतायी जा रही है। उसे आवारा कुत्तों ने नोंच डाला था जिससे उसकी मौत हो गयी है।
रेंजर लखनलाल यादव ने बताया कि जंगली जानवर चीतल पर गांव के आवारा कुत्तों ने तिलक सिंदूर जलस्रोत के पास खटामा कक्ष क्रमांक पीएफ-145 पर हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। रेंजर श्री यादव को सूचना मिलने पर वे डिप्टी रेंजर राजेन्द्र वर्मा, बीड गार्ड विनोद यादव, विजय शंकर तिवारी, वनरक्षक समिति खटामा सहायक सचिव विनोद वारिबा, चौकीदार गणेश तुमराम, दशरथ के साथ मौके पर पहुंचे। मृत चीतल का शासकीय डॉक्टर एलपी अहिरवार से पोस्टमार्टम कराया है। डाक्टरों के अनुसार जानवर पर कुत्तों ने हमला किया है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!