इटारसी। जिला मिनी गोल्फ संघ एवं एक्सीलेंट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वावधान में स्व. श्रीमती कलावती तिवारी की स्मृति में आयोजित प्रदेश स्तरीय मिनी गोल्फ गोल्ड कप प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के 310 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। फायनल में ओवर ऑल चैम्पियनशिप का अवार्ड इंदौर की टीम को दिया गया। टीम इवेंट में बालक वर्ग में एक्सीलेंट स्पोर्टस एकेडमी को गोल्ड और बालिका में इंदौर की टीम को गोल्ड मिला।
माता की बगिया में बने प्रदेश के पहले मिनी गोल्फ मैदान में चली दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न राज्यों से बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिव भारद्वाज के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्सीलेंट स्पोर्टस एकेडमी के संरक्षक संदीप तिवारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगरपालिका में लोक निर्माण विभाग के सभापति भरत वर्मा एक्सीलेंट स्पोर्टस एकेडमी की अध्यक्ष श्रीमती अंजना तिवारी, सचिव मंजू चंदेल, कोषाध्यक्ष शिव राजपूत, जिला फुटबाल संघ की अध्यक्ष नंदनी सिंह ठाकुर, साफ्टवाल की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रूची तिवारी, राष्ट्रीय मिनी गोल्फ के जनरल सेकेट्री सूरज यत्तीकर, म.प्र. मिनी गोल्फ संघ के सचिव कौशल शिवरे, आशीष केकरे, सुरेन्द्र सिंह सिद्धू उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी तरूण पटैल ने बताया कि दो दिन चली प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग से प्रदेश के विभिन्न जिलों से 310 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। जिसमें ओवर ऑल चैम्पियनशिप का खिताब इंदौर की टीम को दिया गया। उन्हें गोल्डकप प्रदान किया गया। टीम इवेंट्स में बालक वर्ग में एक्सीलेंट स्पोर्टस एकेडमी को गोल्ड मेडल, राजगढ़ की टीम को सिल्वर और इंदौर की टीम को ब्रांज मेडल प्रदान किये गए। बालिका वर्ग में टीम इवेंट्स का गोल्ड मेडल इंदौर, सिल्वर मेडल राजगढ़ को एवं ब्रांच मेडल खंडवा टीम को दिया गया। प्रोत्साहन पुरूष्कार गुरुनानक स्कूल और एक्सीलेंट स्कूल की टीम को प्रदान किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की गई। तत्पश्चात् इटारसी शहर में मिनी गोल्फ के मैदान के निर्माण एवं प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एक्सीलेंट स्पोर्टस एकेडमी के संरक्षक संदीप तिवारी और जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजना तिवारी का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी मालवीय ने किया। आभार प्रदर्शन सुरेन्द्र सिंह सिद्धू ने किया।