इटारसी। इटारसी के लाल मैदान में लगे इटारसी उत्सव मेले को बंद कराने के लिए अब आवाजें उठनी शुरु हो गयी हैं। हरेक इसको बंद कराने का श्रेय लेना चाहता है जबकि सब जानते हैं कि इटारसी उत्सव मेला अब 14 जून को खत्म हो रहा है। पहले इसके लिए 22 जून तक की अनुमति थी, लेकिन मौसम को देखते हुए सीएमओ ने इसे जल्द बंद करने के आदेश मेला प्रबंधन को दिये हैं। मेला प्रबंधन ने भी अपने विज्ञापनों में अंतिम तीन दिन की उद्घोषणा करा दी है।
राठी दाल मिल के पास लाल मैदान पर लगे इटारसी उत्सव मेले को बंद कराने का अभियान विगत तीन दिनों से चल पड़ा है। पहले इस वार्ड के पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता और पड़ोस के पार्षद भरत वर्मा ने सीएमओ को एक पत्र देकर मेला बंद कराने को कहा था। दरअसल इसके पीछे दलील दी गई है कि हवा-पानी का मौसम प्रारंभ हो गया है और मेले में जो झूले हैं, उनसे दुर्घटना का खतरा है। अब दो दिन बाद युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल चौरे ने इटारसी लाल ग्राउंड में लगे मेले को जल्द हटाने की मांग कर दी है। श्री चौरे ने भी कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद हवा, आंधी, तूफान आने की संभावना है जिसके चलते मेले में बड़े-बड़े झूलों पर बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं असुरक्षित हो सकते हैं। इटारसी में लगे मेले से भारी मात्रा में कचरा निकल रहा और अव्यवस्था फैलाई जा रही है। युवा मोर्चा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को एक पत्र देकर मांग की है कि जल्द से जल्द इस मेले को हटाया जाए। इधर सीएमओ ने कहा है कि मेला प्रबंधन को मेला खत्म करने के लिए नोटिस दिया गया है।