इटारसी। रेलवे ने जबलपुर रेलमार्ग पर मार्ग दोहरीकरण कार्य के चलते दो दिन के ब्लाक को पहले एक दिन और अब दो दिन और बढ़ा दिया है। इसके चलते इस मार्ग की कई गाडिय़ां प्रभावित हो रही हैं।
भोपाल मंडल के पीआरओ के अनुसार जबलपुर रेलमार्ग पर स्थित सोनतलाई-बागरातवा स्टेशनोंं पर दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने से 16 से 18 फरवरी तक यातायात ब्लॉक लिया था। परन्तु इस अवधि में कार्य पूरा नहीं होने से ब्लॉक की अवधि 20 फरवरी तक बढ़ाई है। इस कारण कुछ गाडिय़ों को निरस्त, आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।
निरस्त गाडिय़ां – आज 19 फरवरी को 12061/12062 हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा 19 एवं 20 को 22187/22188 हबीबगंज-अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11273/11274 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर, 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर, 51187/51188 भुसावल-कटनी-भुसावल पैसेंजर, 51671/51672 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गयी हैं।
आंशिक निरस्त गाडिय़ां
18 फरवरी को भोपाल स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस पिपरिया स्टेशन पर टर्मिनेट की गयी एवं आज 19 फरवरी को 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस पिपरिया स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जायेगी। यह दोनों गाडिय़ां पिपरिया-इटारसी-पिपरिया के मध्य निरस्त रहेंगी। 18 फरवरी को इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से प्रस्थान करने वाली 51190 इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेंजर अधारताल स्टेशन पर टर्मिनेट होगी एवं आज 19 फरवरी को 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर आधारताल स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जायेगी। यह दोनों गाडिय़ां अधारताल-इटारसी-आधारताल के मध्य निरस्त रहेंगी। 19 फरवरी को 51190 इलाहाबाद छिवकी-इटारसी पैसेंजर सतना स्टेशन से प्रारंभ होकर गंतव्य को जायेगी एवं इलाहाबाद छिवकी-सतना स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
19 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 22192/22191 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 12168/12167 मंडुआडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुआडीह एक्सप्रेस, 22132 मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस, 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस, 11081 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11463/11464 सोमनाथ-जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा/कटनी होकर चलेगी।
जबलपुर-इटारसी रेल खंड पर गाडिय़ों के अस्थायी हाल्ट-गाडिय़ों के निरस्त होने एवं मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों की सुविधा के लिये 19 एवं 20 फरवरी को 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 18233/18234 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को जबलपुर-इटारसी रेल खंड पर पडऩे वाले सभी स्टेशनों पर एक-एक मिनट का हाल्ट दिया गया है।