उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलकर्मियों को मिली शील्ड

Post by: Manju Thakur

इटारसी।रेल सप्ताह के वार्षिक कार्यक्रम में जोन स्तर पर भोपाल मंडल में एनपीओएच डिपो इटारसी के उत्कृष्ट कार्य के लिए चल स्टॉक अनुरक्षण शील्ड प्रदान की गई। साथ ही मंडल रेल प्रबंधक भोपाल उदय बोरबानकर ने बॉक्स एनएचएल वेगनो का एनपीओएच करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए दस हजार रुपये का ग्रुप अवार्ड से महिमा मंडित किया गया।
डिपो के कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करने एवं खुशी के पल को बीच बांटने के लिए डिपो के शाखा अधिकारी अजय कुमार ताम्रकार वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ओएन्डएफ भोपाल ने डिपो इटारसी में कर्मचारियों के बीच पहुंचकर इस उत्कृष्ट कार्य के हीरो रहे सभी कर्मचारियों और पर्यवेक्षको को न केवल संबोधित किया बल्कि सभी को फूल माला एवं पुष्प गुच्छ देकर उनकी हौसला अफजाई भी की।

error: Content is protected !!