एकता मंच पर सभी प्रत्याशियों ने रखे अपने-अपने विचार

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तवा देनवा यूथ क्लब तवानगर के तत्वावधान में एकता मंच के आयोजन में पंचायत चुनाव में खड़े समस्त प्रत्याशियों को एक मंच पर आमंत्रित किया और पूरी निष्पक्षता के साथ उन्हें अपने-अपने विचार व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रानीपुर से जनपद सदस्य की प्रत्याशी श्रीमती उमा कलमे, सरपंच पद के प्रत्याशी श्रीमती मीना परते और शिव कुमार धुर्वे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पत्रकार शिव भारद्वाज, कृष्णा सिंह राजपूत एवं जफर सिद्दीकी संचालक जेएम कंप्यूटर इटारसी रहे। इंदिरा चौक पर सैकड़ों मतदाताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर तवा देनवा यूथ क्लब संरक्षक बशारत खान, अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर , तवा देनवा यूथ क्लब के पूर्व अध्यक्ष इशरत खान टोनी,आशीष मिश्रा, रोहित धुर्वे, विवेक पाल सुरेश पासी, श्री राम कलमे, श्रीमती मीनाक्षी चेक, पिंकी, ज नी बाई सूर्यवंशी सहित सैकड़ों सैकड़ों ग्रामीण मतदाता मौजूद रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!