इटारसी। केसला थाना पुलिस ने ग्राम खखरापुरा के पास NH 69 पर हुई सड़क दुर्घटना में आठ दिन बाद कार क्रमांक MP 05,CA-6586 के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस दुर्घटना में राजेश पिता मुन्नालाल जखोदिया 28 वर्ष निवासी ग्राम भौंरा का मौत हुई थी। एसआई अशोक बरवड़े की ओर से जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है।
केसला पुलिस के अनुसार 20 जून को रात करीब 11:30 बजे दुर्घटना हुई थी और 28 जून को प्रकरण दर्ज किया है। एसआई अशोक बरवड़े ने मर्ग जांच के बाद आरोपी कार चालक पर तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारने और दुर्घटना में एक युवक की मौत होने के बाद यह मामला पंजीबद्ध किया है।