इटारसी। बिजली कंपनी शुक्रवार को दो फीडर पर काम करेगी और इस दौरान एक जगह दो घंटे और दूसरी जगह तीन घंटे बिजली प्रदाय बंद रहेगा।
कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल के अनुसार सुबह 8 से 10 बजे तक 11 केवी बैंक कालोनी फीडर पर काम होगा जिससे बैंक कालोनी, गणेशनगर, महर्षि नगर, अजयवचन कालोनी, हरसंगत कालोनी, सोनासांवरी नाका क्षेत्र में बिजली नहीं मिलेगी। इसी तरह से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 केवी न्यास फीडर पर काम होगा जिससे न्यास कालोनी, इंदिरा नगर, नई गरीबी लाइन क्षेत्र बंद रहेगा।