इटारसी। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी बल ने शहर के गरीबी लाइन एवं नाला मोहल्ला क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे कार्यवाही करते हुए कच्ची मदिरा बनाने में प्रयुक्त महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त की गई एवं अन्य कार्यवाही में नाला मोहल्ला क्षेत्र में नाले के किनारे लावारिस स्थिति में ड्रमों एवं कुप्पों में भरा हुआ महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जप्त की गई।
जिला आबाकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया की कार्यवाही में 5 प्रकरण कायम किये गये जिसमें एक हजार किलोग्राम महुआ लाहन, 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई। 4 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया एवं 1 प्रकरण विवेचना में है। जब्त मदिरा एवं अन्य सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 25 हजार रुपए है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक राजेश साहू, मुख्य आरक्षक केके चौरे, आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी सहित अन्य आबकारी बल शामिल रहा।