इटारसी। पुलिस ने रेत उत्खनन में लगे ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई कर डंपर जब्त किए हैं। टीआई विक्रम रजक के अनुसार एसपी एमएल छारी के मार्गदर्शन में इटारसी पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में लगातार ओवरलोड रेत डंपरों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दूसरे दिन 10 डंपरों पर कार्यवाही की है। जिन डंपरों पर कार्यवाही की गई है उनमें एमपी 09 एचएच 3008, एमपी 05 जी 7060, आरजे 09 जीबी 7227, एमपी 09 एचएच 2969, एमपी 47 एच 0342, एमपी 09 एचएच 2378, एमपी 09 केसी 8794, एमपी 09 केसी 6559, एमपी 09 एचएच 0953 और एमपी 09 एचएच 4652 शामिल हैं।