स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारी शुरु
इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत आज नगर पालिका ने शहर के पांच स्थानों पर कठपुतली के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान कठपुतली कलाकारों ने आमजन को खुले में शौच न करने, पॉलिथिन का प्रयोग न करके बाजार जाते वक्त थैला साथ ले जाने, यहां-वहां कचरा न फैककर डस्टबिन का इस्तेमाल करने और कचरे को घर-घर आने वाले वाहनों में डालने के लिए प्रेरित किया।
नपा से कमल बडग़ोती के साथ राजस्थानी लोक कला मंडल के कलाकार दिलीप भट्ट, जयराम राणा, कैलाश भट्ट, देवू भट्ट और घनश्याम भट्ट कठपुतली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। आज सारा दिन ये कलाकार शहर में घूमे। इस दौरान शासकीय एमजीएम कालेज, चिकमंगलूर चौराह, पुरानी इटारसी में बजरंग पान के सामने, बड़ा मंदिर के पास तुलसी चौक और भारत टाकीज चौराह पर कठपुतली के माध्यम से लोगों को सफाई रखने के लिए अपनी आदतों में बदलाव करने के लिए जागरुक किया।