इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, विशेष अतिथि पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, श्रीमती नीलम गांधी, जसपाल सिंह भाटिया उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने स्वागत भाषण में कालेज की उपलब्धि बतायी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त छात्राओं को अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। सांस्कृतिक प्रभारी हरप्रीत रंधावा ने वर्षभर होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। जसपाल सिंह भाटिया ने कहा कि आज की छात्राएं ही आने वाले कल का भविष्य हैं। श्री अवस्थी ने आश्वासन दिया कि कालेज के विकास में योगदान देंगे। विजय दुबे काकूभाई ने कहा कि महाविद्यालय की जितनी भी आवश्यकताएं हैं उनका प्रस्ताव बनाकर उन्हें प्रस्तुत करें जिससे कि वह प्रयास कर निराकरण करा सकें।
श्रीमती नीलम गांधी ने कहा कि छात्राएं अपनी मेहनत से राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बना सकती हैं। संचालन डॉ. श्रीराम निवारिया ने किया। इस अवसर पर डॉ. आरएस मेहरा, डॉ. संजय आर्य, रविन्द्र कुमार चौरसिया, डॉ. मुकेश चन्द्र बिष्ट, अमित कुमार, स्नेहांशु सिंह,डॉ. पुनीत सक्सेना, शिरीष परसाई, हेमंत गोहिया, सुषमा चौरसिया प्रियंका भट्ट, महेन्द्रिका मालवीय, सोनम शर्मा, तरूणा तिवारी, पूनम राय, सरिता मेहरा, राजेश कुशवाह सहित छात्राएं उपस्थित थीं।