होशंगाबाद। कलेक्टर बंगला रोड होशंगाबाद में दिन दहाड़े बाइक सवार दो नकाबपोशों ने एक अधेड़ की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। खबर के बाद शहर में सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। हमले के बाद कुछ राहगीरों ने अधेड़ को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसारकलेक्टर बंगले के सामने की रोड पर आज सुबह करीब 11 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने कुल्हाड़ी से एक 55 वर्षीय बुजुर्ग पर घातक हमला कर दिया। कुछ राहगीरों की मदद से बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान रमेश परिहार के रूप में की जा रही है। उसे राशन दुकान का कर्मचारी बताया जा रहा है। हालांकि कोतवाली पुलिस हत्या के इस मामले में घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाकर जांच में लग गई है। पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। समीप ही एसबीआई का एटीएम लगा है, पुलिस समीप के एटीएम में लगे कैमरों की मदद से भी घटना की जानकारी लेने का प्रयास कर रही है।